बच्ची के साथ थाने में ड्यूटी करने वाली सिपाही को मिली घर के नजदीक तैनाती

  • 0:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2018
झांसी में ड्यूटी के दौरान एक महीला पुलिस कांस्टेबल की नन्हीं बच्ची के साथ फोटो वायरल होने के बाद यूपी के डीजीपी ने उनकी तारीफ की है. डीजीपी ने अर्चना से बात भी की और उन्होनें अर्चना का तबादला आगरा करने का आदेश दिया ताकि वह घर के नज़दीक रह सके .ये तस्वीर काफ़ी वारल हुई थी. अर्चना झांसी पुलिस कोतवाली में बतौर कांस्टेबल तैनात है.