Moharram: दिल्ली में मुहर्रम के जुलूस में लगे अयातुल्लाह खामेनेई के पोस्टर, करबला को किया याद

  • 8:16
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2025

Iran Israel War: पूरे देश में आज मुहर्रम मनाया जा रहा है .. ये करबला की याद दिलाता है जिसमें मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन तीन दिन के भूखे प्यासे अपने 72 साथियों के साथ शहीद हो गए थे.. वहीं दिल्ली में मुहर्रम के जुलूस में कारगिल से आए महिलाओं ने अयातुल्लाह खामेनई के पोस्टर भी जुलूस में निकाले, साथ ही महात्मा गांधी से लेकर राधा कृष्ण के भी पोस्टर देखने को मिले.. किस वजह से लगाते हैं अयातुल्लाह खामेनेई के पोस्टर..देखिए अली अब्बास नकवी की कश्मीरी गेट से रिपोर्ट 

संबंधित वीडियो