Mandir-Masjid Vivad: आज जब आए दिन यह कहते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में मस्जिदों के सर्वेक्षण कराने की मांग हो रही है कि वे मंदिरों पर बनाई गई हैं और खुद सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देना पड़ा है, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक बड़ा बयान आया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि हर दिन नया मामला उठाया जा रहा है और यह नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि ऐसे मामले उठाने से वे हिंदुओं के नेता बन सकते हैं। गौरतलब है कि यूपी के संभल में अदालत के आदेश के बाद सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल को लेकर एक बार फिर गरजे हैं। उन्होंने कहा कि मानवता को बचाना है तो सनातन ही एकमात्र रास्ता है। योगी ने जोर देकर कहा कि अयोध्या, संभल और भोजपुर में मंदिर तोड़े गए।