आरएसएस का दृष्टिकोण कार्यक्रम आज समाप्त हो गया. लेकिन इसे लेकर कई सवाल भी उठे हैं. सबसे बड़ा सवाल तो यह उठा कि क्या संघ अपनी छवि को दुरुस्त करना चाहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौके पर संघ प्रमुख ने कहा कि बिना मुसलमान के हिन्दुत्व की कल्पना नहीं की जा सकती है. दूसरा सवाल यह उठा कि क्या संघ मोदी-शाह की जोड़ी को कई संदेश देना चाहता है. भागवत ने जो बीजेपी का अमित शाह का नारा है कांग्रेस मुक्त भारत का नारा है उसे खारिज किया. उन्होंने कहा कि हमें मुक्त नहीं युक्त पर बात करनी चाहिए. ये सवाल उन्होंने इसलिए भी उठाया क्योंकि आपको याद होगा 19 फरवरी 2017 फतेहपुर में यूपी चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कब्रिस्तान और श्मासान का बयान दिया है. भागवत ने कहा कि राजनीति में इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए.