मुंबई के डोंगरी की झोपड़पट्टी में पले मोहम्मद हुसैन सैय्यद ने बताया कैसे निकाला UPSC

मुंबई का डोंगरी इलाक़ा जो ग़लत वजहों,अपराध की खबरों में बदनाम रहा, आज उसकी सूरत बदल रही है. डोंगरी की बस्ती में एक डॉक वर्कर के बेटे मोहम्मद हुसैन सैय्यद ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. पांचवीं अटेम्प्ट में 570वीं रैंक हासिल हुई.  सैय्यद अब पूरी डोंगरी की तस्वीर शिक्षा से बदलना चाहते हैं. सैय्यद और परिवार से बातचीत.

संबंधित वीडियो