मोदी सरकार ने सभी नौकरशाहों को कामकाज के मामले में राजनीतिक रूप से तटस्थ रहने का मंत्र दिया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से अफसरों को कहा गया है कि वे नेताओं के झांसे में न आएं। सरकार ने अफसरों के सेवा नियमों में संशोधन करके कुछ नए प्रावधान भी जोड़े हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।