वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में विदेश व्यापार नीति 2023 जारी किया. इसमें 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर का निर्यात का लक्ष्य रखा गया. इस लक्ष्य के साथ ही मोदी सरकार का विदेशी व्यापार को लेकर फ्यूचर प्लान तैयार हो गया है. इसके साथ ही सरकार भारतीय रुपये में वैश्विक व्यापार के लिए दुनिया के 18 देशों के साथ बातचीत कर रही है. सरकार भारतीय रुपये को वैश्विक मुद्रा बनाने की दिशा में काम कर रही है.