Mock Drill Latest News: युद्ध में Bunker ऐसे बचाता है जान

Mock Drill Latest News:7 मई को सरकार ने मॉक ड्रिल के लिए तय किया है ये ड्रिल हर जगह नहीं होगी. 244 उन जिलों में ये ड्रिल होगी, जो गृह मंत्रालय की तरफ से बनाए गए सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट में आते हैं. आपको कहीं से भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप उन क्षेत्रों में हैं, जहां मॉक ड्रिल होनी है तो इस ड्रिल के दौरान प्रशासन के लोगों की तरफ से आपको पूरी जानकारी दी जाएगी और सबसे बड़ी बात ये है कि नियमों को लेकर कोई सख्ती नहीं होगी लेकिन एक बात जरूर है, देश का नागरिक होने के नाते आपको उस अभ्यास में शामिल होना चाहिए, जो किसी संकट काल में आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी हो सकता है. #KhawajaAsif #ShehbazSharif #HindiNews #LatestUpdates

संबंधित वीडियो