बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पिछले हफ़्ते की बात करें तो 5 ज़िलों की अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की हत्या हो चुकी है. राज्य सरकार जागरूकता से समस्या के निदान की बात कह रही है. छपरा में एक रात में तीन लोगों की हत्या के बाद से ऐसी 5-6 घटनाएं हो चुकी हैं. विपक्षी दलों का कहना हैं कि ऐसी घटनाएं बढ़ने से साबित होता है कि सरकार का इक़बाल कम हुआ है.