मस्जिदों पर लाउडस्पीकर विवाद में एमएनएस ने नया ऐलान करते हुए 3 मई को राज्य के सभी मंदिरों में महाआरती करने की घोषणा की है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे के घर हुई मीटिंग के बाद मनसे के बड़े नेता नितिन सरदेसाई ने बताया कि 3 मई को अक्षय तृतीया है. इसलिए सभी विभागों के कार्यकर्ता स्थानीय मंदिरों में लाउडस्पीकर पर महाआरती करने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि 3 मई को रमजान ईद भी है.