Banega Swasth India Season 12: मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने सीजन 12 के शुभारंभ पर डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने स्वास्थ्य को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाने के लिए एनडीटीवी की सराहना की और कहा, "इस अभियान ने हमारे दूरदराज के पहाड़ों में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।" #iamthechange #banegaswasthindia #mizoramcm