मीठी नदी को साफ करने की मुहिम तेज, बंद किए गए उद्योग

  • 5:02
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2015
एक लंबी दूरी तय कर समुद्र में मिलने वाली मुंबई की एकमात्र नदी मीठी नदी को साफ करने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। सरकार की ओर से नदी किनारे बने 97 उद्योगों पर कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई सरकार के पर्यावरण विभाग की ओर से की गई है। सरकार का दावा है कि इस कार्रवाई से नदी को साफ करने में मदद मिलेगी। वहीं, पर्यावरण के जानकार मानते हैं कि नदी का एक अपना तंत्र है और केवल उद्योगों पर कार्रवाई काफी नहीं है।