Missing Mansingh News: 26 अगस्त 2016 से गायब सागर के गरीब मजदूर मानसिंह पटेल के केस में अब नया ट्विस्ट आया है. दरअसल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश पुलिस की एसआईटी को ये पता लगाने को कहा था मानसिंह पटेल जिंदा हैं या मुर्दा? सर्वोच्च अदालत ने SIT को 3 महीने की मियाद दी. देरी से ही सही अब SIT ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट सागर की स्थानीय अदालत में दाखिल कर दी है. चौंकाने वाली बात ये है कि SIT ने अपनी रिपोर्ट में मानसिंह को ही गवाह बना दिया गया है जिसको ढूंढने का जिम्मा उसे सौंपा गया था. बता दें कि इस मामले में आरोपों की जद में राज्य सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी हैं.