Maharashtra में Assembly Elections के दौरान बेरोजगारों के नाम पर खाता खोलकर 400 Cr की हेराफेरी?

  • 6:38
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2025

Money Laundering Case Maharashtra: महाराष्ट्र के मालेगांव से मनी लांड्रिंग का एक ऐसा रैकेट चल रहा था जिसमें बेरोजगार युवकों के नाम खोले गये बैंक खाते इस्तेमाल हो रहे थे। आशंका है कि इन खातों का इस्तेमाल टेरर फंडिंग और चुनावी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के लिये हो रहा था। भारत के कई राज्यों में इस रैकेट का जाल फैला हुआ था और अब तक की जांच में 300 करोड रूपये से ऊपर के गैरकानूनी लेनदेन का पर्दाफाश हुआ है। ईडी ने इस मामले की जांच ऑपरेशन रियल कुबेर के तहत शुरू कर दी है और अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

संबंधित वीडियो