मीराबाई चानू NDTV से बोलीं, "चीन को हराकर जीतना है गोल्ड"

  • 6:58
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2022
महीने में एक बार चटोरा ना खाएं तो बहुत बोरिंग हो जाता है. ये कहना है उस चैंपियन खिलाड़ी का जिसने पिछले दस साल में अपना वजन एक किग्रा बढ़ने या घटने नहीं दिया. कोलंबिया वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चानू ने NDTV स्पोर्ट्स एडिटर Vimal Mohan को ख़ास बातचीत में बताया कि क्यों उनके लिए चीन की ओलिंपिक चैंपियन का हराना रहा बेहद अहम और पेरिस ओलिंपिक्स के लिए उन्हें क्या हैं खुद से उम्मीदें.

संबंधित वीडियो