जनरल वीके सिंह ने कहा है कि हर घटना के लिए केंद्र को ज़िम्मेदार मानना सही नहीं है लेकिन अपनी बात रखने के लिए उन्होंने बेतुका उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि हर चीज़ के लिए सरकार ज़िम्मेदार नहीं है, कहीं किसी ने कुत्ते को पत्थर मार दिया तो उसके लिए भी सरकार को ज़िम्मेदार ठहरा दिया जाए ये ठीक नहीं है। वीके सिंह ने ये विवादित बयान तब दिया जब उनसे दो परिवारों के झगड़े में प्रशासन की नाकामी के बारे में पूछा गया, हालांकि बाद में वीके सिंह ने ट्वीट करके सफ़ाई भी दी।