UP By Election 2024: यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव होगा॥ मिल्कीपुर में चुनाव टल गया है. हाई कोर्ट में याचिका पेंडिंग होने के कारण वहाँ चुनाव नहीं हो रहा है. याचिका दायर करने वाले बीजेपी नेता बाबा गोरखनाथ ने आज याचिका वापस ले ली है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मिल्कीपुर में भी 13 नवंबर को चुनाव हो सकता है ! जानकार बताते हैं कि ये मुमकिन है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि हार के डर से बीजेपी मिल्कीपुर में चुनाव नहीं चाहती है. यहाँ के चुनाव की ज़िम्मेदारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ले ली है. महीने भर में वे वहाँ का पाँच बार दौरा कर चुके हैं. अयोध्या के बग़ल वाली सीट होने के कारण बीजेपी ने इसे प्रतिष्ठा की सीट बना दिया है. फ़ैज़ाबाद से लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी ये चुनाव हर हाल में जीतना चाहती है. समाजवादी पार्टी ने यहाँ से फ़ैज़ाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को टिकट दिया है. बीजेपी ने अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. लेकिन यहाँ से विेधायक रहे बाबा गोरखनाथ का नाम सबसे आगे चल रहा है. यहाँ चुनाव हुए तो किसका पलड़ा भारी होगा ! बता रहे हैं पंकज झा |