वायुसेना की ताकत बढ़ी सुखोई का छोटा भाई कहे जाने वाला वायुसेना का मिग-29 अपग्रेड के बाद और घातक हो गया है. इससे न केवल वायुसेना की ताकत बढ़ी है बल्कि पाकिस्तान की भी नींद उड़ गई है. मिग-29 लड़ाकू विमान को अब ईंधन भरने के लिए नीचे उतारने की ज़रूरत नहीं. अब रिफ्यूलिंग आसमान में ही हो सकती है. विमान में अलग से एक फ्यूल टैंक भी लग चुका है जिससे इसकी रेंज में भी काफ़ी बढ़ गई है. ये अब नयी मिसाइलों से लैस है. ग्लास कॉकपिट के साथ डिजिटल स्क्रीन भी लग चुका है. करीब 2000 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से उड़ने वाले इस लड़ाकू विमान की रेंज करीब 1400 किलोमीटर है.