मेरा गांव मेरा देश में शारिक खान के गांव बल्थी महेशपुर का जायजा

  • 6:28
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2015
मेरा गांव मेरा देश की इस कड़ी में बारी है कटिहार के बल्थी महेशपुर गांव की। यह गांव एनडीटीवी के संवाददाता शारिक खान का है। बल्थी महेशपुर गांव बरारी विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां के लोग भी अन्‍य इलाकों की ही तरह मंहगाई से परेशान हैं। यहां के लोगों को नेताओं पर भरोसा नहीं है और उनके लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है।

संबंधित वीडियो