गुजरात में कच्छ इलाके के गांवों की इन लड़कियों की चर्चा देश भर में है. यह बालिका पंचायत की सरपंच भारती और उर्मी हैं. गुजरात के पांच गांवों में बालिका पंचायत के नाम से सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. उसी के तहत 11 से 21 साल की गांव की लड़कियों ने बालिका सरपंच चुना है. हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला ने दोनों से बात की और जाना कि इसके जरिये क्या तब्दीली हुई है.