दो मार्च को दिल्ली में G-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होने वाली है. इस बैठक में काफी अहम देश शामिल होने वाले हैं. भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता संभाली. बता दें जी-20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार के 75 प्रतिशत से अधिक और दुनिया की आबादी के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं.