मिलिये डॉ. नीलम क्‍लेर से, न्‍यूनेटोलॉजी और न्‍यूबॉर्न मेडिसिन के क्षेत्र में किया उल्‍लेखनीय काम 

  • 2:27
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2023
डेटॉल-एनडीटीवी बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के हिस्से के रूप में हम उन डॉक्टरों की कहानियां आपके सामने लाते हैं, जिन्‍होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है. ऐसी ही एक शख्सियत हैं डॉ. नीलम क्‍लेर. डॉ. क्‍लेर एक न्‍यूनेटोलॉजिस्‍ट हैं. डॉ. क्‍लेर दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में डिपार्टमेंट ऑफ नियोनेटोलॉजी की चेयरमैन हैं. उन्‍हें 2014 में पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया. बच्‍चों की डॉक्‍टर डॉ. क्‍लेर ने न्‍यूनेटोलॉजी और न्‍यूबॉर्न मेडिसिन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की. 

संबंधित वीडियो