Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति को जिस तरह से पहले जान से मारा और बाद में उसके शव को छिपाने की कोशिश की, उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ पति के शव के 15 टुकड़े किए बल्कि उसकी हत्या को छिपाने के लिए शव को ड्रम में सीमेंट डालकर जमा भी दिया. ये खौफनाक कहानी मेरठ के सौरभ राजपूत की है. जो मर्चेंट नेवी में काम करता था. उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इस बार छुट्टी पर घर आने के बाद उसके साथ ऐसा कुछ होने वाला है. हालांकि, अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान मुस्कान जबकि उसके प्रेमी की पहचान साहिल के रूप में की है.