Meerut Murder Case Latest Update: मर्डर से पहले सौरभ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह अपने दोस्त के साथ बाइक से खाना लेने जा रहा था। उसे क्या पता था कि यही रात उसकी आखिरी रात होगी। वो रात थी तीन मार्च की रात और जब वह बाइक से अपने दोस्त के साथ दिख रहा है उस वक्त समय हो रहा था 11.49, यह वीडियो तभी का है। इसी के कुछ देर बाद सौरभ की उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी थी। इस वीडियो में दिख रहा है कि कत्ल से पहले आखिरी बार सौरभ अपने घर की गली में बाइक पर अपने दोस्त के साथ खाना लेकर आ रहा है। कोर्ट में एप्लिकेशन लगाकर सोमवार को मेरठ पुलिस साहिल और मुस्कान की कस्टडी ले सकती है ताकि क्राइम सीन रिक्रिएट किया जा सके