आरीहा शाह मामले में MEA ने दी दखल, विदेश मंत्रालय में जर्मनी के राजदूत तलब

  • 2:22
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2023
आरीहा शाह को जर्मनी से भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. विदेश मंत्रालय लगातार कोशिश कर रहा है कि आरीहा को जर्मनी के फॉस्टर केयर से निकाल कर वापस देश लाया जाए. मामले की गंभीरता इतनी कि भारत में जर्मनी के राजदूत को तलब किया गया है.