Ramchandra Joins Aam Aadmi Party: दिल्ली (Delhi) में चार दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच पार्षद बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे। इनमें से एक पार्षद ने चार दिन बाद यू टर्न लेते हुए वापस AAP में शामिल हो गए हैं। बवाना से पार्षद रामचंद्र (Ramchandra) दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।