BSP Chief Mayawati Press Conference: जैसे ही मायावती के प्रेस कांफ्रेंस की खबर आई तो लगा आकाश आनंद को लेकर कुछ एलान हो सकता है. होली में उन्होंने अपने भतीजे को माफ कर दिया हो. कभी मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी रहे आकाश अब बीएसपी से बाहर है. पर मायावती ने कहा भाई बहन और रिश्ते के स्वार्थ में वे कमजोर नहीं पड़ेंगी. पर क्यों ! बता रहे हैं पंकज झा