Massive Protest In PoK: POK में प्रदर्शनकारियों का क्रूरता से दमन, Pakistan Police ने की AK 47 से Firing

Massive Protest in PoK: पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के निवासियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है. अशांत क्षेत्र पीओके से मिल रही रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तानी अधिकारी उन नागरिकों पर हमला कर रहे हैं जो भारी टैक्स, बढ़ती महंगाई (Inflation) और बिजली (Electricity) की कमी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. POK में ऐसा क्या हुआ कि कश्मीरी पाकिस्तानी सैनिकों को मारने लगी? देखिए इस वीडियो में