न्‍यूज टाइम इंडिया : दिल्‍ली के मालवीय नगर में रबर के गोदाम में लगी भीषण आग

दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेन्शन में रबर के एक गोदाम में आग लग गई. अग्निशमन सेवा के निदेशक (डाइरेक्‍टर ऑफ फायर सर्विसेज) ने एनडीटीवी को बताया कि ये हाईयेस्ट कैटिगेरी की आग है. फायर‍ ब्रिगेड की 30 गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची. सड़कें संकरी होने के कारण गाड़ि‍यों को पंहुचने में समय लग गया. गौरतलब है कि ये इलाका सेलेक्ट सिटी मॉल के नज़दीक का इलाका है. आग की वजह से उठे काले धुंए को दूर से ही देखा जा सकता है.

संबंधित वीडियो