अभी तक सवाल उठ रहा था कि दुनिया भर की कार कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का ऐलान कर रही हैं, मारुति की इलेक्ट्रिक कारें कहां हैं. तो अब जवाब आ गया है. सुज़ुकी मोटर्स ने टोयोटा के साथ एक ऐसा समझौता किया है जिसके तहत 2020 तक भारत में मारुति सुज़ुकी की इलेक्ट्रिक कार आने का रास्ता साफ़ हो गया है. इस समझौते के तहत टोयोटा टेक्निकल सपोर्ट देगी और सुज़ुकी कारों को बनाएगी, बेचेगी और टोयोटा को भी सप्लाई करेगी. भारत में इन कारों का प्रोडक्शन गुजरात में बने मारुति के नए प्लांट में होगा.