History Changing Letters: ऐसा ही एक पत्र बीती सदी के महानतम वैज्ञानिक माने जाने वाले अल्बर्ट आइंस्टाइन का है जो उन्होंने 1939 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूज़वेल्ट को लिखा... इस पत्र के बाद अमेरिका ने परमाणु बम बनाने पर काम तेड़ किया... इस पत्र की भी एक भूमिका है...1938 में बर्लिन की एक लैबोरेटरी में तीन वैज्ञानिकों ने एक आविष्कार किया जो इतिहास बदलने में सक्षम था... उन्होंने यूरेनियम के ऐटम को तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली थी... इससे निकलने वाली भयानक ऊर्जा बम बनाने में काम आ सकती थी... यानी परमाणु बम... हालांकि उससे पहले कई और तकनीकी समस्याएं सुलझाई जानी थीं...