मराठा आरक्षण का मुद्दा महाराष्ट्र में गरमाया हुआ है. पुणे में मराठा आंदोलनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया है. पुणे के बाहरी इलाके चाकन में मराठा क्रांति मोर्चा के लोगों ने कम से कम 6 बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की है. वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है. साथ ही चाकन इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को 10 हज़ार लोगों के बीच एलजी की बनाई कमेटी की रिपोर्ट फाड़ दी. केजरीवाल का कहना है कि CCTV लगाने से जुड़ी ये रिपोर्ट लाइसेंस राज को बढ़ावा देगी. वहीं एलजी का कहना है कि ये तो ड्राफ़्ट रिपोर्ट है जिसपर जनता से राय ली जा रही है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री के इस रवैये पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि अगर एलजी से मतभेद है तो ये कौन सा तरीक़ा हुआ उसे सुलझाने का?