मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए. पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट ने ना सिर्फ लोगों के घर उजाड़ दिए बल्कि उन्हें ऐसा घाव भी दे दिया जो कि शायद ही कभी भरे. इस ब्लास्ट की वजह से कई बच्चों यतीम हो गए. अगर वक्त रहते कार्रवाई हो गई होती तो इन बच्चों के सिर से मां-बाप का साया ना उठता.