गुरुवार को अंतरवाली सराटी में हुई धर्मगुरुओं की बैठक के बाद मनोज जारांगे ने चुनाव लड़वाने की घोषणा की है। मुस्लिम धर्मगुरु सज्जाद नोमानी, अंबेडकरी आंदोलन के आनंदराज अंबेडकर और राजा रत्न अंबेडकर के साथ ढाई घंटे की चर्चा के बाद जारांगे ने चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा की। एमएमडी यानी मराठा, मुस्लिम और दलित समुदाय ने एक साथ आकर 145 से 155 निर्वाचन क्षेत्रों में स्वतंत्र उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 3 नवंबर को की जाएगी। राज्य में 150 मराठा-बहुल निर्वाचन क्षेत्र, 20 मुस्लिम-बहुल निर्वाचन क्षेत्र और 29 दलितों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं।