प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में हैदराबाद की एक सब्जी मंडी का जिक्र करते हुए कहा, 'हैदराबाद के बोयिनपल्ली में एक स्थानीय सब्जी मंडी किस तरह अपने दायित्व को निभा रही है, ये पढ़कर भी मुझे बहुत अच्छा लगा. बोयिनपल्ली की सब्जी मंडी ने तय किया है कि बचने वाली सब्जियों को ऐसे फेंका नहीं जाएगा, इससे बिजली बनाई जाएगी. बेकार हुई सब्जियों से बिजली बनाने के बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो. यही तो इनोवेशन की ताकत है.'
Advertisement
Advertisement