पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत गरीबों के अकाउंट में पैसे सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं. वृद्धावस्था पेंशन जारी की गई है. गरीबों को तीन महीने के लिए गैस सिलेंडर, राशन जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. सभी लोग एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. सभी राज्य सरकारें इस महामारी से निपटने में बहुत सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. उनका ये परिश्रम प्रशंसनीय है.'