'मन की बात' में बोले PM मोदी- 2 गज की दूरी के नियम में ढील न बरतें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना के प्रभाव से हमारी मन की बात भी अछूती नहीं रही. पिछली मन की बात की समय पैसेंजर ट्रेन, बसें, हवाई सेवा बंद थी. इस बार काफी कुछ खुल चुका है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. अन्य ट्रेनें भी शुरू कर दी गई हैं. अर्थव्यवस्था के विकास का हिस्सा खुल गया है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं. सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं. 2 गज की दूरी के नियम में ढील न बरतें.'

संबंधित वीडियो