प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'ये देश कोरोना के खिलाफ पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है. इससे लड़ाई लंबी है लेकिन हमें हर हाल में जीतना होगा. देशवासियों की संकल्प शक्ति के साथ एक और शक्ति इस लड़ाई में हमारी सबसे बड़ी ताकत है और वो है- देशवासियों की सेवाशक्ति. कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है. जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है, लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्प शक्ति का ही परिणाम है.'