दिल्ली के सरकारी स्कूल अपनी गुणवत्ता को लेकर आज देश भर में मिसाल बनकर उभरे हैं. इस सुधार के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने काफी काम किया है. एनडीटीवी से बातचीत में मनीष ने बताया कि उन्होंने स्कूलों की बिल्डिंग से ज्यादा शिक्षा पर ध्यान दिया. इसके साथ ही हैप्पीनेस करिकुलम की शुरुआत की गई. इसका अर्थ ये है कि बच्चे पढ़ाई के साथ खुश रहें और दबाव महसूस ना करें.