30 साल से मणिपुर की परंपरागत गुड़िया बना रहे कोंसम इबोम्चा सिंह, पद्मश्री से नवाजा

  • 1:45
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2022
मणिपुर के 58 साल के पारंपरिक गुड़िया बनाने वाली कोंसम इबोम्चा सिंह को 21 मार्च को दिल्ली में पद्मश्री  से सम्‍मानित किया गया. उन्हें कला के क्षेत्र में पुरस्कार मिला है. वे तीन दशकों से अधिक समय से गुड़िया बना रहे हैं. सिंह ने कहा, "मैंने इस पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया था. मैं पुरस्कार प्राप्त करने के बाद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. पीएम नरेंद्र मोदी शिल्प को प्रोत्साहित कर रहे हैं. मैं इस तरह की गुड़िया बनाने वाला अकेला हूं.