NDTV से विशेष बातचीत में सिंगर योहानी ने गाया 'मानिके मगे हिथे'

  • 1:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2021
सोशल मीडिया पर 'मानिके मगे हिथे' गाना जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. इस गाने को श्रीलंकाई सिंगर और रैपर योहानी ने गाया है. गाने को यूट्यूब पर 11 करोड़ लोग देख चुके हैं. योहानी ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत की और यह गाना भी सुनाया.