उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जलालाबाद कस्बे में स्थित प्राचीन मनहार खेड़ा किले को लेकर राजपूत समाज और प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है। राजपूत समाज ने इसे अपने पूर्वजों का किला बताते हुए संरक्षण की मांग की है। जानिए इस विवाद से जुड़े हर तथ्य और इतिहास की सच्चाई। क्या है मनहार खेड़ा किले का इतिहास? जलाल खान ने कैसे किया था कब्जा? क्या राजपूत समाज का दावा सही है? सरकार और पुरातत्व विभाग का क्या है रुख