उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई भारी बारिश और आंधी के बीच मेरठ के आम किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. एक किसान ने दावा किया कि कुल उत्पादन का लगभग एक चौथाई हिस्सा खराब हो गया है. किसान ने कहा, "पहले, बढ़ता तापमान था, फिर कीड़ों ने आमों को नष्ट कर दिया, जिससे वे पेड़ से गिर गए और अब यह तेज हवाएं और बारिश है जो नुकसान पहुंचा रही है. अब तक लगभग 1/4 वां (उत्पादन) नुकसान हुआ है." (Video Credit: ANI)