Manali Flash Flood: मनाली में 26 अगस्त 2025 से लगातार हो रही भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने तिब्बत कॉलोनी में भारी तबाही मचाई है। कई मकान पूरी तरह ज़मींदोज़ हो गए हैं, कुछ घरों के बीच में पेड़ फंस गए हैं, तो कहीं कमरों से होकर झरना बह रहा है। तिब्बत कॉलोनी को खाली करवा लिया गया है, और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। व्यास नदी का बदला हुआ बहाव और लैंडस्लाइड ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है