देश प्रदेश : नदी के बीच फंसे युवक को 21 घंटे बाद सुरक्ष‍ित निकाला गया

  • 7:44
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2020
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार दोपहर 3 बजे से चौरई क्षेत्र के माचागोरा डैम से प्रभावित ग्राम बेलखेड़ा में युवक पानी के बीच बने टापू में फंसा हुआ था. पानी के बहाव से प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक को निकालने के लिए लगातार प्रयास किये. मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बेलखेड़ा का युवक मधु काहार अपने साथियों के साथ सुबह अपने घर से लकड़ी चुनने गया था. डैम के गेट खुलने के कारण नदी में पानी बढ़ने से बीच टापू में फंस गया. जिला प्रशासन ने स्थिति देखते हूए एनडीआरएफ की टीम और नागपुर से हेलीकाफ्टर बुलवाया लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलिकाफ्टर उड़ान नहीं भर पाया. शनिवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने हेलीकाफ्टर द्वारा घटना स्थल पहुंचकर शख्स को सुरक्षित निकाल लिया.

संबंधित वीडियो