जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में युवक की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड किलिंग ( Targeted Killing) थम नहीं रही है. अब आतंकियों ने अनंतनाग (Anantnag) में सर्कस (Circus) में काम करने वाले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. इस बारे में ज्यादा बता रहे हैं नजीर मसूदी.