जयपुर में मैराथन का हिस्‍सा बन गई फिटनेस के दीवाने जोड़े की शादी

  • 1:54
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2017
अपनी शादी में फ़िट दिखने के लिए लोग आमतौर पर काफ़ी मेहनत करते हैं. लेकिन जयपुर में एक जोड़े ने शादी और फ़िटनेस को अनोखे ढंग से जोड़ दिया. लोगों को फ़िट रहने का संदेश देने के लिए जयपुर में आयोजित मैराथन में कई हज़ार एथलीट्स ने हिस्सा लिया. लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि यहां ढोल-नगाड़े की धुन पर डांस क्यों हो रहा है, तो चौंकिए मत. ये मौक़ा अनंत त्रिवेदी और कविता बत्रा की शादी का था. इस जोड़ी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मैराथन को शादी का हिस्सा बना लिया. दोनों अपनी फ़िटनेस के प्रति सचेत रहते हैं.