NDTV Khabar

रुझानों में ममता की भारी जीत, केरल में LDF का दबदबा

 Share

चार राज्यों और केंद्र शासित पुडुचेरी में शुरुआती चरणों की मतगणना से मिल रहे रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी भाजपा पर बढ़त हासिल करते हुए 200 के आंकड़े के पार दिखाई दे रही है. जबकि तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) 10 सालों से राज्य में शासन कर रही ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) पर बढ़त बनाए हुए है. अब तक के रुझानों के अनुसार, असम में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बढ़त बनाये हुए है लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन भी बहुत पीछे नहीं है. केरल की 140 सदस्यीय विधानसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को शुरुआती रुझानों में खासी बढ़त मिल गई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com