इस लोकसभा चुनाव में दक्षिण कोलकाता की सीट काफी अहम मानी जा रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस सीट के लिए खुद सीएम ममता बनर्जी स्टार प्रचारक हैं. वह इस सीट से छह बार सांसद भी रह चुकी हैं. यही वजह है कि वह इस सीट से अपने पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं. दूसरे दलों की तुलना में इस सीट पर लंबे अर्से से टीएमसी का दबदबा रहा है.