आपातकाल की 44वीं बरसी पर ममता ने साधा केंद्र पर निशाना, जावड़ेकर ने किया पलटवार

1975 में घोषित आपातकाल की मंगलवार को बरसी है. इस मौके पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, 'पिछले 5 साल से सरकार सुपर इमरजेंसी के दौर से गुज़री है. हमें इतिहास से सबक लेना चाहिए और देश के लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए.' उनके ऐसा कहने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जवाब दिया है. जावड़ेकर ने कहा कि वे बहुत खराब राज्य चला रही हैं. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध है.

संबंधित वीडियो